भारत विकास परिषद के तत्वावधान में विवाह सूत्र में बंधे युगल

भारत विकास परिषद के तत्वावधान में वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ गरीब कन्या का विवाह संपन्न हुआ। वर-वधू ने सात फेरे लेकर जीवन भर एक सूत्र में बंधे रहने का संकल्प लिया।

रविवार को गो¨वद नगर स्थित एक बरात घर में पदमपुर निवासी मीनाक्षी बिष्ट का विवाह ग्राम डबरालस्यूं निवासी रवींद्र ¨सह के साथ हुआ। पं. जानकी प्रसाद द्विवेदी ने वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ वर-वधू को फेरे की रस्म पूरी कराई। शाखा के अध्यक्ष प्रदीप अग्रवाल ने कहा कि भारत विकास परिषद की ओर से आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों की कन्या का विवाह कराया जाता है, जिसमें परिषद की ओर से कन्या को घर गृहस्थी हेतु जीवनोपयोगी आवश्यक सामग्री भी भेंट स्वरूप दी जाती है। इस दौरान समिति के सदस्यों ने नवविवाहित वर-वधू को जीवन में आगे बढ़ने की शुभकामनाएं दी।

इस मौके पर राकेश जोशी, राहुल अग्रवाल, कैलाश अग्रवाल, राजेंद्र जखमोला, टीआर पांथरी, हरीश मैंदोला, राकेश ऐरन, विष्णु अग्रवाल, लक्ष्मी नारायण चावला, गोपाल बंसल, श्याम सुंदर अग्रवाल, अनूप बड़थ्वाल, नीमा जोशी, रीता जखमोला आदि मौजूद रहे।