रबादा की गेंद पर ऐसे बोल्ड हुए वॉर्नर, हवा में लहराकर कई फीट दूर गिरा स्टंप

दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे तीसरे टेस्टं मैच में गेंद और बल्ले0 की बीच रोमांचक जंग देखी गई। ऑस्ट्रे लियाई ओपनर बल्लेखबाज डेविड वार्नर ने मैदान पर आते ही टी-20 अंदाज में बल्ले बाजी करने लगे। वार्नर अपनी ताबड़तोड़ बैटिंग से 13 गेंदों में 30 रन बना चुके थे।

अगला ओवर फेंकने आए दक्षिण अफ्रीकी तेज गेंदबाज कासिगो रबाडा। करारे शॉट लगा रहे वार्नर इस ओवर में डिफेंस में आ गए। उन्होंने रबाडा की पहली ही गेंद डिफेंड करना चाही, मगर गेंद बल्ले के पास आते ही गेंद स्विंग हुई, बस फिर क्या वार्नर का ऑफ स्टंप हवा में उड़ गया और यह विकेट से कई फुट दूर जाकर गिरा।

पाकिस्तानी गेंदबाज शोएब अख्तर ने अब तक क्रिकेट इतिहास की सबसे तेज गेंद फेंकने का रिकॉर्ड बनाया है शोएब ने साल 2003 के विश्वकप के दौरान इंग्लैंड के खिलाफ ये गेंद फेंकी थी, जिसकी स्पीड 161.3 किलोमीटर प्रति घंटा थी। शोएब अख्तर ने अपने कैरियर में 163 वनडे मैच खेले जिसमें उन्होंने 247 विकेट चटकाए थे। शोएब अख्तर ने अपनी खतरनाक गेंदबाजी से सौरव गांगुली, ब्रायन लार और सचिन तेंदुलकर जैसे दुनिया के तमाम दिग्गजों को परेशान कर दिया था।