सोने और मोती से सजी ये है दुनिया की सबसे महंगी चॉकलेट, खाने के लिए सोचेंगे दस बार

चॉकलेट किसे पसंद नहीं। मीठा खाने का मन करते ही हर किसी को चॉकलेट की याद आती है। चॉकलेट के शौकीनों के लिए पुर्तलाग के शहर ओबीडोस में इंटरनेशनल चॉकलेट फेस्टिवल आयोजित किया गया है।

यहां दुनिया की सबसे महंगी चॉकलेट का आप दीदार कर सकते हैं। क्योंकि इसकी कीमत इतनी ज्यादा है कि आप खरीदने के बारे में दस बार सोचेंगे। रिपोर्ट की मानें तो 23 कैरेट गोल्ड प्लेटेड चॉकलेट की कीमत 7728 यूरो यानी 6 लाख रूपए है। इसका नाम glorious ऱखा गया है। सोने की परत चढ़े होने के अलावा इस चॉकलेट पर केसर की परत, सफेद ट्रूफल, वनिला और मेडागास्कर से मंगाई गए सोने के टुकड़े सजाए गए हैं।

इस बॉनबॉन चॉकलेट का कुछ खुशकिस्मत ही स्वाद ले सकेंगे। क्योंकि इसकी कीमत ज्यादा होने के साथ ही इसके केवल एक हजार पीस ही बनाए गए हैं। इस चॉकलेट को बनाने ks काम में डेनिएल गोम्स पिछले एक साल से जुटे थे। इसकी पैकेजिंग भी बेहद खास है। लकड़ी के बेस पर सोने से सीरियल नंबर लिखा गया है। वहीं इस पर हजार से ज्यादा स्वारोवस्की क्रिस्टल और मोती लगे हैं। इसके अलावा चॉकलेट को सोने की रिबन से बांधा गया है।