कैटालोनिया में पुलिस व प्रदर्शनकारियों के बीच झड़प

स्‍पेन के सुप्रीम कोर्ट ने 25 अलगाववादी नेताओं पर विद्रोही होने और देश की अवहेलना का आरोप लगाते हुए कहा कि इनपर मुकदमा चलाया जाना चाहिए जिसके बाद कैटालोनिया में प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच झड़प हो गयी।

शुक्रवार को जारी आदेश के अनुसार, इसमें 30 साल की कैद की सजा हो सकती है। सुप्रीम कोर्ट के जज पाब्‍लो लियारेना ने मैड्रिड में अक्‍टूबर के प्रतिबंधित स्‍वतंत्रता जनमतसंग्रह मामले में लंबित सुनवाई को लेकर पांच और कैटलन नेताओं को बगैर जमानत गिरफ्तार करने का आदेश दिया। उनमें से एक जोर्डी तुरुल को हिरासत में लिया गया।

शुक्रवार रात को बार्सिलोना में फेडरल बिल्‍डिंग से दूर रहने के लिए पुलिस के लाठीचार्ज में 20 से अधिक लोग घायल हो गए। कैटालोनिया के अन्‍य हिस्‍सों में भी प्रदर्शन किए गए। शुक्रवार रात अलगवावादी गुट द्वारा रैलियां निकाली गयीं।

शुक्रवार के फैसले को कैटलन स्‍वतंत्रता आंदोलन के लिए सबसे गंभीर चुनौती माना जा रहा है। लगभग समूचा नेतृत्‍व अब बड़ी कानूनी लड़ाई का सामना कर रहा है। बेल्‍जियम में पूर्व कैटलन राष्‍ट्रपति कार्ल्‍स पजमोंट स्‍वनिर्वासित जीवन जी रहे हैं।