राष्ट्रपति कोविंद और पीएम मोदी की उपस्थिति में जर्मन राष्ट्रपति का हुआ औपचारिक स्वागत

जर्मन राष्ट्रपति फ्रैंक वॉल्टर स्टीनमीयर का शनिवार को राष्ट्रपति भवन में भारतीय राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उपस्थिति में औपचारिक स्वागत किया गया। स्टीनमीयर अपनी पत्नी एल्के बुडेनबेंडर के साथ भारत के दौरे पर आए हैं, जहां पीएम मोदी ने उनका स्वागत किया था।

राष्ट्रपति भवन में उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर भी दिया गया। औपचारिक स्वागत के बाद जर्मन राष्ट्रपति ने राजघाट का दौरा किया और पुष्प श्रद्धांजलि दी।

बताया जा रहा है कि इसके बाद स्टीनमीयर पीएम मोदी के साथ द्विपक्षीय वार्ता में भाग लेंगे। स्टीनमेयर, जो भारत की अपनी पहली यात्रा पर है वे गुरुवार को भारत आए हैं। उन्होंने उत्तर प्रदेश के वाराणसी की यात्रा के साथ भारत की पांच दिवसीय यात्रा शुरू की है।

 जर्मन राष्ट्रपति स्टीनमीयर ने कहा कि मैं भारत कई बार आ चुका हूं लेकिन एक राष्ट्रपति होने के नाते ये मेरा पहला भारत दौरा है। मैं यहां बार-बार आता रहूंगा क्योंकि भारत की उपलब्धियों इस देश और यहां के लोगों के प्रति मेरे मन में काफी सम्मान है