बी श्रेणी के नौकरियों में खिलाड़ियों को  10 प्रतिशत अारक्षण देगी सरकार: खट्टर

खबरें अभी तक। भिवानी में हो रहे एक करोड़ी केसरी दंगल के समापन समारोह में मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने घोषणा की कि राज्य सरकार बी श्रेणी के नौकरियों में खिलाड़ियों को  10 प्रतिशत अारक्षण देगी। उन्होंने कहा कि पदक विजेताओं को सरकार द्वारा सीधे तौर पर सरकारी नौकरी दी जाएगी और जो पदक नहीं ला पाए, उनके लिए कोटे का प्रवाधान किया जाएगा।

यहीं नहीं, भिवानी में मुख्यमंत्री ने मल्टीपर्पज हाॅल बनवाने की भी घोषणा की। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रत्येक खेल में एक की हार होती होती और एक की जीत, लेकिन हारने वाले को कभी हिम्मत नहीं हारनी चाहिए। उन्होंने कहा कि शहीद राजगुरु, सुखदेव और भगत सिंह ने मरना सीखा था। अाज देश के लिए जीने की जरुरत है। युवाओं को राष्ट्र के लिए सदैव नवनिर्माण और रचनात्मक कार्य करने की ललक रखनी चाहिए।