स्वच्छ भारत अभियान में एक ओर कदम बढ़ाया

खबरें अभी तक।  स्वच्छ भारत अभियान को गति देते हुए आगरा नगर निगम ने एक ओर कदम बढ़ाया है। आगरा नगर निगम ने एक एनजीओ के साथ मिलकर आगरा के लोहामंडी क्षेत्र के राजनगर मेें एक ऐसा प्लांट लगाया है जो प्रयुक्त फूलों से कम्पोस्ट खाद तैयार करेगा। इस प्लांट का उद्घाटन आगरा के मेयर नवीन जैन ने किया।

मेयर नवीन जैन ने बताया कि ज्यादातर मंदिरों में चढ़ने वाले फूल- मालाओं को बाद में नदियों में डाल दिया जाता हैं या फिर कहीं फैंक दिए जाते हैं। उन फूलों को अब इस्तेमाल में लाया जाएगा और उसने गुणवत्ता वाली उपयोगी खाघ बनाई जाएगी। साथ ही शहर भी स्वच्छ रहेगा। इस प्लांट को लगाने मे 16 लाख रूपए की लागत आई है। इससे करीब 2 मीट्रिक टन कम्पोस्ट खाद तैयार की जाएगी। प्रयुक्त फूलों से बनने वाली इस खाद को बेचकर जो आमदनी होगी उसका आधा पैसा नगर निगम रखेगी और आधा एनजीओ के पास जाएगा।

आगरा के राजनगर के अलावा नगर निगम ने आगरा के कुबेरपुर मे भी एक ऐसा प्लांट लगाया है, जहां घरों, मैरिज होम और होटलों से निकलने वाले गिले कूड़े से खाद तैयार की जा रही है। आगरा नगर निगम इस प्लांट से तैयार खाद 50 किलोग्राम की पैकिंग मे उपलब्ध है।