ड्राइवरों व कंडक्टरों और चैकिंग स्टाफ के लिए ड्रैस लागू

खबरें अभी तक। पी.आर.टी.सी. के मैनेजिंग डायरैक्टर और सीनियर आई.ए.एस. मनजीत सिंह नारंग ने पी.आर.टी.सी. के ड्राइवरों व कंडक्टरों और चैकिंग स्टाफ की अलग पहचान बनाने के लिए ड्रैस कोड लागू कर दिया है। एम.डी. मनजीत सिंह नारंग ने बताया कि ड्यूटी दौरान एक अलग पहचान बनाने के लिए यह ड्रैस जैकेट कोड लागू किया गया है।

ड्राइवर और कंडक्टर नीले रंग की जैकेट पहनेंगे।  चैकिंग इंस्पैक्टर और अन्य सीनियर स्टाफ भी ग्रे रंग की जैकेट पहनेगा तथा उसकी जैकेट के पीछे भी इंस्पैक्टर पी.आर.टी.सी और इसी तरह आगे इंस्पैक्टर का नाम व लोगो होगा। उन्होंने कहा कि पी.आर.टी.सी. की अलग पहचान इस ड्रैस कोड के लागू होने के साथ शुरू हो जाएगी और ये समूची जैकेटें पी.आर.टी.सी. के सभी 9 डिपुओं को पहुंचा दी गई हैं।