राजा भैया वाेटिंग के बाद सीएम याेगी से मिले

खबरें अभी तक।  उत्तर प्रदेश की 10 राज्यसभा सीटाें के लिए हाे रहा मतदान 4 बजे से पहले समाप्त हाे गया है। इससे पहले निर्दलीय विधायक राजा भैया वाेटिंग के बाद सीएम याेगी से मिलने विधानसभा पहुंचे। मुलाकात के बाद राजा भैया वापस चले गए।

इस दाैरान मीडिया से बात करते हुए कहा कि हमने जाे कहा था वही किया है। डिनर करके काेई गड़बड़ नहीं किया है।

बता दें कि वाेट डालने से पहले राजा भैया ने एेलान किया था कि वह समाजवादी पार्टी काे ही वाेट देंगे। बीएसपी आैर बीजेपी प्रत्याशी के पक्ष में वाेट नहीं करेंगे। लेकिन वाेटिंग के बाद सीएम से मुलाकात के बाद सपा-बसपा खेमे की धड़कनें तेज हाे गई हैं। अटकलें लग रही हैं कि राजा भैया ने अपने एक एक अन्य विधायक के साथ बीजेपी के पक्ष में मतदान किया है। अगर एेसा हाेता है ताे सपा-बसपा के लिए एक बड़ा झटका हाेगा क्याेंकि बसपा का एक मात्र प्रत्याशी राज्यसभा में नहीं जा पाएगा।

गाैरतलब है कि यूपी के कुल 403 में से 400 विधायकाें ने इस चुनाव में वाेटिंग की है। वहीं एक विधायक की माैत हाे चुकी है। जबिक सपा-बसपा के एक एक विधायक जेल में बंद हैं।