वासित अली ने एक पारी में लिए 10 विकेट, बीसीए के घरेलू क्रिकेट में बनाया रिकॉर्ड

जमुई के स्पिन गेंदबाज वासित अली ने हेमन ट्रॉफी बी डिवीजन अंतर जिला क्रिकेट में एक पारी में दस विकेट लेकर नया रिकॉर्ड बनाया। बीसीए के घरेलू क्रिकेट में यह कारनामा करने वाले वह पहले गेंदबाज बने।

जमुई के एसके मेमोरियल स्टेडियम में चल रहे टूर्नामेंट में वासित ने औरंगाबाद के खिलाफ सेमीफाइनल में सभी दस विकेट चटका कर यह उपलब्धि हासिल की। औरंगाबाद ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करते हुए 228 रन बनाए। वासित ने 21.3 ओवर की गेंदबाजी में चार मेडन देकर 62 रन खर्च किए और दस विकेट चटकाए।

उनसे पहले पटना जूनियर डिवीजन लीग में अजीत कुमार माइकल (ब्लू बिजार्ड) और बाटा सीसी के एक क्रिकेटर ने दस विकेट लिए थे। जवाब में जमुई की टीम ने 40 ओवर में पांच विकेट के नुकसान पर 155 रन बना लिए हैं। पहली पारी में बढ़त के लिए जमुई को 73 रन और बनाने हैं। ऐसा करने पर उसके फाइनल का रास्ता साफ हो जाएगा।