फ़र्ज़ी तरीक़े से एक्टिवॉ दिलाने वाले गिरफ्तार

खबरें अभी तक। चंडीगढ़ ऑपरेशन सेल ने एक ही नंबर की 20 टू व्हीलर एक्टिवा के साथ पांच लोगों को गिरफ्तार किय़ा है। ये लोगों को लोन दिलाने के नाम पर उनके दस्तावेज़ लेकर फ़र्ज़ी तरीक़े से एक्टिवॉ दिलाते थे और मामले का खुलासा होने से पहले भाग जाते थे।

SP रवि कुमार ने बताया के टू व्हीलर लोन कंपनी के मैनेजर से सांठगांठ करके लोगों के जाली कागजात पर लोन अप्रूव किए जाते थे और फिर उनके नाम से लोन लेकर डाउन पेमेंट देकर Activa ले ली जाती थी और बाद में उस गाड़ी का पता भी नहीं चलता था।

हमारे संज्ञान में यह मामला तब आया जब हमें खबर मिली कि राम दरबार के इलाके में एक ही नंबर के कई वहीकल चल रहे हैं। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर लिया है। ये सभी लोग चंडीगढ़ के रहने वाले हैं।