6 राज्यों की 25 सीटों पर राज्यसभा चुनाव के लिए वोटिंग, यूपी-झारखंड में दिलचस्प मुकाबला

राज्यसभा के लिए आज वोटिंग होनी है। 58 सीटों में से 10 राज्‍यों के 33 उम्‍मीदवारों का निर्विरोध चुनाव संपन्‍न हो चुका है और आज 25 सीटों के लिए वोटिंग शुरु हो गई है। जिन राज्‍यों में चुनाव हो रहे हैं उनमें उत्‍तर-प्रदेश, पश्चिम बंगाल, कर्नाटक, झारखंड,  छत्‍तीसगढ़ और तेलंगाना शामिल है। 17 राज्‍यों से आने वाले इन सदस्‍यों में सर्वाधिक संख्‍या उत्‍तर प्रदेश से है। यूपी की 10 सीटों पर चुनाव होना है। अप्रैल में राज्‍यसभा के 62 सदस्‍य सेवानिवृत्‍त हो रहे हैं। इनमें तीन मनोनीत सदस्‍य हैं।

पढ़िए- लाइव अपडेट्स

-बसपा विधायक अनिल सिंह भाजपा खेमे में दिखे हैं। सपा के हरिओम यादव और बसपा के मुख्तार को वोट की अनुमति न मिलने से भी बढ़ी मुश्किल।
-बंगाल विधानसभा में राज्यसभा की एक सीट के लिए मतदान शुरू, तृणमूल के चार प्रत्याशी निर्विरोध निर्वाचित।
-तृणमूल के चार प्रत्याशी बिना किसी चुनाव के जीते, पांचवेीं सीट के लिए माकपा व कांग्रेस के बीच लड़ाई जारी ।
-तृणमूल से नदीमूल हक, शांतनु सेन, अबीर विश्वास, शुभाशीष चक्रवर्ती, कांग्रेस से अभिषेक मनु सिंघवी व वाममोर्चा से राबिन देव हैं प्रत्याशी ।
-सुबह नौ बजे ही विधायक वोट डालने के लिए लगे लाइन में, शाम पांच बजे तक होगा मतदान ।
– पश्चिम बंगाल: अपना वोट डालने के लिए विधायक लाइन में लगे हैं।
-राज्यसभा चुनाव में वोट डालने पहुंचे यूपी के बसपा विधायक अनिल सिंह।
– बसपा विधायक अनिल सिंह बोले- अंतरात्मा की आवाज पर वोट डालूंगा, महाराजजी (योगी आदित्यनाथ) को वोट दूंगा।
– बेंगलुरु में भी राज्य सभा के लिए वोट डाले जा रहे हैं।
– छत्तीसगढ़ विधानसभा में राज्यसभा के लिए वोटिंग जारी, 1 सीट पर होना है चुनाव।
– उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या ने भाजपा के 9 उम्मीदवारों के राज्यसभा चुनाव में जीतने का दावा किया है। मौर्या ने कहा कि यूपी से भाजपा के 9 उम्मीदवार राज्यसभा जाएंगे।
– यूपी में राज्यसभा के लिए पहला वोट सपा के शिवपाल यादव ने डाला।
– बसपा के 17 विधायकों ने वोट किया।
– कांग्रेस के भी 7 विधायकों ने मतदान किया।
– सपा विधायक रामगोविंद चौधरी ने बसपा को किया वोट

उप्र में राज्यसभा चुनाव को लेकर सभी दलों ने विधायकों को तोड़कर अपने पाले में करने की मुहिम तेज कर दी है। देर रात तक सियासी रणनीतिकार पैंतरे चलते रहे। केंद्र से आए रेल मंत्री पीयूष गोयल और सांसद नरेश अग्रवाल ने भाजपा के लिए मोर्चा संभाल लिया तो प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजबब्बर और सांसद प्रमोद तिवारी बसपा महासचिव सतीश मिश्रा के साथ बसपा उम्मीदवार की जीत सुनिश्चित करने में जुट गए। बसपा मुख्यालय में भी विधायकों को सजग किया गया, जबकि सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सपा और बसपा उम्मीदवार के जीत की रणनीति बनाई।