VIDEO : विलियमसन ने हवा में उड़कर लिया कैच, देखकर आप भी कहेंगे वाह

इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच ऑकलैंड में खेला जा रहा टेस्ट मैच कई चीजों के लिए याद किया जाएगा. इस टेस्ट मैच में इंग्लैंड की टीम महज 20.4 ओवर में 58 रनों पर ढेर हो गई. न्यूजीलैंड के सिर्फ दो गेंदबाज टिम साउदी और ट्रेंट बोल्ट ने पूरी इंग्लिंश टीम को वापस भेज दिया. ट्रेंट बोल्ट ने 10.4 ओवर में 6 विकेट लिए वहीं टिम साउदी ने 10 ओवर में 4 विकेट लिए. इसी पारी में न्यूजीलैंड के खिलाड़ी केन विलियमसन ने एक शानदार कैच लेकर सभी को हैरत में डाल दिया.

इंग्लैंड की पारी का 16वां ओवर चल रहा था. टिम साउदी की तीसरी तीसरी बॉल को स्टुअर्ट ब्रॉड ने खेलने की कोशिश की, लेकिन बॉल बल्ले का किनारा लेकर स्लिप में गई, आखिरी स्लिप में खड़े विलियमसन ने  इस फाइन खेले गए शॉट को हवा में उछलकर कैच कर लिया. ब्रॉड बिना खाता खोले ही आउट हो गए. उस समय न्यूजीलैंड का स्कोर 9 विकेट पर 27 रन था.

हालांकि इसके बाद ओवरटोन के 35 रनों की मदद से इंग्लैंड की टीम किसी तरह 58 रनों तक पहुंच गई. इंग्लैंड का टेस्ट क्रिकेट में ये छठा सबसे कम स्कोर है. इसके अलावा न्यूजीलैंड के खिलाफ उनका ये सबसे कम स्कोर है.