फेसबुक का डेटा चोरी, इस मामले में यह सब जानना है आपके लिए जरूरी

खबरें अभी तक। दुनिया की सबसे बड़ी और चर्चित सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक बन चुका है जे कि दुनियाभर के करोड़ों लोग और तमाम हस्तियों को भी जोड़े हुए हैं। करोड़ों लोग हर वक्त इस प्लेटफॉर्म पर अपनी निजी जानकारियां शेयर करते रहते हैं। संभवत: आप भी ऐसा ही करते होंगे। लेकिन आगे से अपनी निजी जानकारी फेसबुक पर शेयर करने से पहले इस स्टोरी को एक बार जरूर पढ़ लें, क्योंकि यह आपके लिए बेहद जरूरी है। फेसबुक इन दिनों विवादों में घिरा हुआ है। दावा किया जा रहा है कि फेसबुक से करीब 5 करोड़ यूजर्स की निजी जानकारियां लीक हुई हैं। तो आइए जानें इस बारे में वह सब कुछ जो आपके लिए जानना जरूरी है.

ट्रंप को फायदा पहुंचाने की कोशिश…
जिन पांच करोड़ यूजर्स की निजी जानकारियां फेसबुक से लीक हुई हैं वह सभी अमेरिकी लोगों से जुड़ी थीं। इसका फायदा साल 2016 में अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप के लिए काम करने वाली फर्म कैम्ब्रिज एनालिटिका ने उठाया था। अमेरिकी चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप की अप्रत्याशित जीत का श्रेय इसी फर्म को दिया गया था। गार्जियन और न्यूयॉर्क टाइम्स के ज्वाइंट एक्पोज में इस फर्म के संस्थापक क्रिस्टोफर वाइली ने कंपनी के काम करने के तरीकों के बारे में बताया था। हालांकि वाइली ने साल 2014 में ही कंपनी छोड़ दी थी। आरोप लग रहे हैं कि इस कंपनी ने मतदाताओं की राय को मैनिप्युलेट (अपनी तरह से बदलने) के लिए इन फेसबुक यूजर्स के डेटा में सेंध लगाई थी। अब इस मामले में फेसबुक के संस्थापक मार्क जुकरबर्ग से जवाब-तलब किया जा रहा है।