अपनी मांगों को लेकर पांचवे दिन भी सैकड़ों मजदूर हड़ताल पर

खबरें अभी तक। औद्योगिक क्षेत्र नालागढ़ के चोंकीवाला में स्थित प्रदेश के नामी धागा उद्योग जीपीआई में अपनी मांगों को लेकर पांचवे दिन भी सैकड़ों मजदूर हड़ताल पर बैठे हैं। मजदूरों का कहना है कि अगर जल्द ही कम्पनी प्रबंधन ने उनकी मांगें न मानी तो वे कम्पनी के गेट पर ही आत्मदाह कर लेंगे।

उनका कहना है कि उन्हें ना तो बीते 2 महीनों से वेतन दिया गया है और न ही पिछले 4 साल से बोनस दिया गया है। बता दें कि कंपनी पर 10 करोड़ से ज्यादा का कर्ज है। जिसके चलते फैक्ट्री का प्लांट हैड भाग चुका है। और फैक्ट्री की मशीनरी बेची जा रही है।

मजदूरों का आरोप है कि फैक्ट्री प्रबंधन करोड़ों रुपये हड़प कर फैक्ट्री बंद कर भागने की फ़िराक में है। जिससे 2000 लोग बेरोजगार होनी की कगार पर आ चुके हैं।