नकल करने से रोकने का खामियाजा कुछ इस तरह भुगता

खबरें अभी तक।   परीक्षा के दौरान नकल करने से रोकने का खामियाजा भुगत रहे परीक्षा केन्द्र अधीक्षक इंद्रजीत सिंह ने आरोपी बच्चों और उनके अभिभावकों पर कार्रवाई करने की मांग की है। हमीरपुर क्षेत्रीय अस्पताल में उपचाराधीन इंद्रजीत व उनके परिजनों ने मांग की है कि जल्द पुलिस इस मामले में कार्रवाई कर न्याय दिलाए। वहीं बच्चों के अभिभावकों के फोन पर धमकियां दिए जाने पर परिवार सहमा हुआ है।

बता दें कि राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला चांदनी जिला सिरमौर में नकल करने पर सख्ती दिखाए जाने के एवज में रात को 8 बजे क्वाटर जाते वक्त जानलेवा हमला किया गया था। जिसमें इंद्रजीत को पीठ, सिर, टांगों पर गंभीर चोटें लगी हैं। वहीं पुलिस ने भी एक स्थानीय निवासी और दो बच्चों पर मामला दर्ज किया है। लेकिन आगे कोई कार्रवाई नहीं की है, जिस पर इंद्रजीत और उसके परिजनों में गहरा रोष है।

अब हमीरपुर में भी उसको धमकी भरे फोन आने पर वह सहमा हुआ है। इंद्रजीत और उसकी पत्नी ने मांग करते हुए कहा कि पुलिस को आरोपी बच्चों और अभिभावकों पर सख्त कार्रवाई अमल में लाई जानी चाहिए, ताकि दोबारा से ऐसा न कर सके।