एएनएम-जीएनएम की छात्राएं परीक्षा देने के लिए रो रही हैं

खबरें अभी तक।  एएनएम व जीएनएम की छात्राओं ने आज दूसरे दिन हड़ताल सरकार के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया। पिछले लगभग 4 वर्षों से परीक्षा ना होने के कारण उनका भविष्य अधर में लटक गया है। क्योंकि परीक्षा ना होनेे के कारण वे कहीं नौकरी नही कर सकती हैं और ना ही अगले वर्ष की स्टूडेंट बन सकती हैं। उन्हेांने मांग की है कि सरकार उनकी परीक्षा ले अन्यथा वे अपने आंदोलन को बड़ा रुप देंगी। आज इन छात्राओं की हड़ताल के कारण अस्पताल में काफी काम भी बाधित हुआ।

छात्राएं का कहना है कि कई वर्षों से उन्होंने दाखिला लिया है, लेकिन बावजूद इसके उनकी परीक्षा नहीं करवाई जा रही। परीक्षा ना होने के कारण आज स्थिति काफी खराब हो गई है। उनका कहना है कि इतने वर्षों की पढ़ाई के बाद आज भी वे अपने आप को बारहवीं पास ही मान सकती हैं, क्योंकि परीक्षा ना होने के कारण वे अगले वर्ष में अपने आप को कैसे मानें।

हड़ताली छात्राओं को नर्सिज स्टाफ एसोसिएशन ने भी अपना समर्थन दिया ओर कहा कि वे भी इनके साथ है। उन्होंने भी मांग की है कि सरकार इन छात्राओं की परीक्षा करवा कर रिजल्ट घोषित करें।