पीसी अकेला पर तानाशाही अपनाने के आरोप

खबरें अभी तक। हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा केंद्रीय सहकारी बैंक में चेयरमेन जगदीश सपेहिया और प्रबंधक निदेशक पीसी अकेला के बीच विवाद शांत होने का नाम नहीं ले रहा है। सोमवार को कांगड़ा में चेयरमेन जगदीश ने पत्रकारवार्ता में बैक के एमडी पीसी अकेला पर तानाशाही अपनाने के आरोप लगाए है।

चेयरमेन ने कहा कि एमडी नियमों और कानून को ताक पर रखकर काम करते हैं जिससे बैक को नुक्सान हो रहा है। उन्होने कहा कि बैंक की लोन कमेटी में पिछले आठ महीनों से जो ऋण मंजूर किए हैं। उन्होंने आज तक बांट नहीं गया था। सिपहिया ने आरोप लगाए कि पिछले साल तक बैंक 64 करोड़ के फायदे में था लेकिन एमडी के निर्णयों से यह घटकर आधा हो गया है।