सरपंचों ने एक बैठक का किया आयोजन

खबरें अभी तक। हरियाणा के नीलोखेड़ी बीडीपीओ कार्यालय में हल्के के सभी सरपंचों ने एक बैठक का आयोजन किया। बैठक में मौजूद सरपंचों ने ई-पंचायत प्रणाली पर विरोध जताते हुए कहा कि सरकार को ई-पंचायत प्रणाली लागू करने का फैसला वापस लेना होगा वरना सरपंच इस्तीफा देने को मजबूर होंगे।

सरपंचों ने कहा कि 22 मार्च को जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन कर डीसी को मुख्यमंत्री के नाम पर ज्ञापन सौंपा जाएगा। उसके बाद 28 मार्च को सीएम आवास का घेराव भी किया जाएगा। इसके बाद भी सरकार अगर मांगें नहीं मानती है सरपंच सामूहिक रूप से इस्तीफा देने का फैसला ले सकते हैं।

सरपंच एसोसिएशन के संरक्षक मेवा सिंह ने कहा कि 18 मार्च से ही प्रदेशभर में सरपंचों ने विकास कार्य रोक दिए हैं।  पंचायत से संबंधित कार्यो का रिकॉर्ड किसी भी अधिकारी को नहीं सौंपा जाएगा। ग्राम सचिव एसोसिएशन ने भी सरपंचों की मांगों का समर्थन किया है।