बाजार में बने कूड़ा घरों के विरोध में दुकानदारों ने सडक पर लगाया जाम

खबरें अभी तक। फरीदाबाद में बाजार में बने कूड़ा घरों के विरोध में दुकानदारों ने सडक पर जाम लगा दिया। गंदगी का विरोध कर रहे दुकानदारों ने नगर निगम के खिलाफ जमकर नारेबाजी की लोगों का कहना है बाजार में कूडाघर होने से यहां की हवा प्रदूषित रहती है।

बदबू के चलते सांस लेने में परेशानी होती है। ग्राहक भी गंदगी के चलते उनकी दुकानों तक नहीं आते हैं। जिससे उनका व्यापार भी पूरी तरह से प्रभावित हो रहा है। वहीं जाम की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और दुकानदारों को समझाबुझाकर जाम खुलवाया।