सपा के बड़े नेता का एलान: मायावती पीएम और अखिलेश यादव होंगे यूपी सीएम के उम्मीदवार

ख़बरें अभी तक: हाल ही में हुए गोरखपुर और फूलपुर उप-चुनाव में सपा की जोरदार जीत से पार्टी में एक नई जान आ गई है। सपा-बसपा के गठबंधन को लेकर भी चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया है। इसी बीच दोनों पार्टियों के गठबंधन पर सपा के एक नेता ने बयान दिया है कि मायावती प्रधानमंत्री पद की उम्मीदवार हैं।

लखनऊ में एक कार्यक्रम के दौरान सपा नेता रामगोविंद चौधरी से जब सपा-बसपा गठबंधन को लेकर सवाल किया गया कि बुआ-भतीजे की कैसे निभेगी? कौन होगा मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार, तो रामगोविंद चौधरी ने जवाब देते हुए कहा कि मायावती तो असल में प्रधानमंत्री पद की उम्मीदवार हैं। इस पर कार्यक्रम में मौजूद भाजपा नेता जगदंबिका पाल ने चुटकी लेते हुए कहा कि मायावती प्रधानमंत्री बनेंगी और अखिलेश यादव मुख्यमंत्री होंगे।

रामगोविंद चौधरी ने जगदंबिका पाल पर तंज कसते हुए कहा कि 2019 का चुनाव आते-आते जगदंबिका पाल जी हमारे गठबंधन में होंगे, जो पार्टी जीतती है, ये उसी में शामिल हो जाते हैं। इस पर पलटवार करते हुए जगदंबिका पाल ने कहा कि मैने राहुल गांधी से कम्यूनिकेशन गैप के चलते कांग्रेस को छोड़ा था और अब ताउम्र भाजपा में ही रहूंगा।