दिल्ली: JNU के प्रोफेसर पर यौन उत्पीड़न का केस दर्ज

ख़बरें अभी तक: कुछ छात्राओं के यौन उत्पीड़न के आरोपों के बाद जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय के स्कूल ऑफ लाइफ साइंसेज के प्रोफेसर अतुल जोहरी के खिलाफ शुक्रवार को मामला दर्ज कर लिया गया है.पुलिस ने बताया कि वसंत कुंज थाने में इस मामले में एफआईआर दर्ज कर ली गयी है.

जेएनयू में गुरुवार को एक प्रेस कांफ्रेंस में छात्राओं ने बयान जारी कर कहा, ‘प्रोफेसर अक्सर यौन टिप्पणियां करते हैं, साफ़ तौर पर कहा जाए तो सेक्स की पेशकश करते हैं और लगभग हर लड़की के फिगर पर टिप्पणी करते हैं. ऐसे में अगर लड़की ऑब्जेक्शन करती है तो वह उसके प्रति द्वेष की भावना रख लेते हैं.’

उन्होंने आरोप लगाए, ‘प्रोफेसर और प्रशासन के बीच वित्तीय साठगांठ है. वर्षों से कोई सामान नहीं खरीदा गया है लेकिन इसके नाम पर करोड़ों रुपये खर्च दिये गए हैं.’ दिल्ली पुलिस ने कहा कि इस मामले में वह जल्द ही प्रोफेसर से पूछताछ करेगी

हालांकि आरोपी प्रोफेसर ने कहा कि वाम रुझान वाली छात्राएं उन्हें निशाना बना रही हैं.

उन्होंने गुरुवार को कहा कि जिन छात्राओं ने मेरे खिलाफ आरोप लगाए हैं, उन्हें प्रयोगशाला में अनियमित उपस्थिति को लेकर 27 फरवरी को मेरी तरफ से ईमेल मिला था. इसलिए वे मुझे निशाना बना रही हैं.’