धागा उद्योग ने नहीं भरा 5 करोड़ का बिल

खबरें अभी तक।   क्षेत्र के चौंकीवाला स्थित धागा उद्योग पर बिजली बोर्ड ने कार्रवाई करते हुए बिजली का कनैक्शन काट दिया है। धागा उद्योग ने पिछले 2 माह का बिजली का बिल जमा नहीं करवाया था। बिजली बोर्ड ने उद्योग प्रबंधन को बिल जमा करवाने के लिए 15 दिन का समय दिया था। नालागढ़-भरतगढ़ मार्ग पर चौंकीवाला स्थित जी.पी.आई. टैक्सटाइल उद्योग का जनवरी माह का 2 करोड़ 61 लाख रुपए का बिल था। यही नहीं उद्योग पर फरवरी माह का भी 2 करोड़ 46 लाख रुपए का बिल पैंङ्क्षडग है। इसके अलावा आधा मार्च भी बीत गया है। कनैक्शन कटने के बाद शनिवार को उद्योग बंद रहा। उद्योग के बंद होने से कामगार भी खाली बैठे रहे।

कर्मचारियों को नहीं मिला 2 माह का वेतन
सूत्रों के अनुसार कंपनी में तैनात कर्मचारियों को पिछले 2 माह से वेतन भी नहीं मिला है। इसके अलावा अन्य विभागों की भी देनदारी भी खड़ी है। यही नहीं पिछले एक वर्ष से कंपनी की ओर से कभी भी समय पर बिल जमा नहीं करवाया गया। हर बार किस्तों में बिल का भुगतान हुआ है। कामगारों का कहना है कि उन्हें 2 माह से वेतन नहीं मिला है। ङ्क्षहद मजदूर सभा के प्रदेशाध्यक्ष मेला राम चंदेल ने कंपनी के संचालकों से आग्रह किया है कि वे कामगारों को समय पर वेतन दें अन्यथा उन्हें कामगारों के हितों के लिए सड़कों पर उतरना पड़ेेगा। उद्योग प्रबंधन के चीफ सिक्योरिटी ऑफिसर जोगिन्द्र मलिक ने बताया कि उन्हें इस संबंध कोई सूचना नहीं है।