सिरसा में 25 हजार रुपए की रिश्वत लेते जेई गिरफ्तार

ख़बरें अभी तक: विजिलेंस विभाग ने हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण (हुडा) सिरसा  के कार्यालय में कार्यरत जेई ​मनोज गुप्ता को 25000 रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथो गिरफ्तार किया है. जेई ने अजय नंदा नाम के एक दुकानदार से दुकान की कंप्लीशन सर्टिफिकेट देने की एवज में रिश्वत की मांग की थी. फिलहाल विजिलेंस ने जेई के खिलाफ भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर आगामी कारवाही शुरु कर दी है.

शिकायतकर्ता अजय नंदा ने बताया की हुडा विभाग के जे इ द्वारा उससे एक दुकान की कंप्लीशन के लिए रिश्वत की मांग की जा रही थी. 30 हजार रुपये एक दुकान की कंप्लीशन के लिए मांगे थे, जिसके बाद उन्होंने विजिलेंस को इसकी सूचना दी. जिसपर विजिलेंस ने कार्रवाई करते हुए जेई मनोज गुप्ता को रंगे हाथो पकड़ा है. हम चाहते हैं की इस विभाग में भ्रष्टाचार ख़त्म होना चाहिए.

विजिलेंस इंस्पेक्टर भूपिंदर शर्मा ने बताया की अजय नंदा की शिकायत पर उन्होंने जेई मनोज गुप्ता को 25 हजार रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथो  गिरफ्तार किया है. जेई के खिलाफ भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर आगामी कारवाही शुरू कर दी है.