इंटर्नशिप कर रहे रेजिडेंट डॉक्टर से रैगिंग, रॉड से पीटा

ख़बरें अभी तक: हिमाचल के सबसे बड़े इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज (आईजीएमसी) में इंटर्नशिप कर रहे एक प्रशिक्षु ने जूनियर रेजिडेंट डॉक्टर पर रैगिंग और मारपीट के आरोप लगाए हैं।

प्रशिक्षु डॉक्टर की शिकायत पर सदर थाना पुलिस ने एंटी रैगिंग एक्ट के तहत मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। उधर, आरोपी जूनियर रेजिडेंट डॉक्टर ने भी मारपीट का आरोप लगाते हुए क्रॉस एफआईआर दर्ज करवाई है।

पुलिस को दी शिकायत में इंटर्न छात्र अक्षय मोदगिल ने बताया है कि वह हॉस्टल में रहकर आईजीएमसी से इंटर्नशिप कर रहा है और पिछले पंद्रह दिन से सर्जरी विभाग में तैनात है।

15 मार्च को दोपहर 1:15 बजे जब वह डॉक्टर ड्यूटी रूम में आराम करने गया तो इसी बीच जूनियर रेजिडेंट डॉ. मुकेश आया और उसे किक मार दी। इसके बाद कॉल करके उसे दोबारा ड्यूटी रूम में बुलाया और उसके साथ फिर मारपीट की।

आगे पढ़ें