डेरा सच्चा सौदा आर्थिक संकटों में घिरा

खबरें अभी तक। सिरसा डेरा प्रमुख गुरमीत सिंह को साध्वी योन शोषण मामले में 20 साल की सजा होने के बाद डेरा सच्चा सौदा आर्थिक संकट में घिर चुका है। इस कारण डेरा सच्चा सौदा पर बिजली निगम का करीब 95 लाख रुपये का बिल बकाया पड़ा है।  निगम की ओर से बार बार नोटिस भेजने के बावजूद डेरे की ओर से  बिल नहीं भरा जा रहा है।

इस पर कार्रवाई करते हुए बिजली निगम ने डेरे को डिफाल्टर घोषित कर दिया है।  अब यदि डेरा की ओर से 95 लाख रुपये का बिल नहीं भरा तो बिजली निगम डेरा सच्चा सौदा की संपत्ति कुर्क करेगा। आपको बता दे कि बिजली निगम ने डेरा सच्चा सौदा परिसर में चल रहे कुल 44 कनेक्शनों में से 41 को डिफाल्टर घोषित करके कनेक्शन काट दिया है।

काटे गए 41 कनेक्शनों की बकाया राशि भी इतनी अधिक है कि अब डेरा सच्चा सौदा जिले का सबसे बड़ा डिफाल्टर बन गया है. अब डेरे में केवल 3 कनेक्शन ही चल रहे हैं।