छापेमारी में फ्लाईंग ने धरे चार नकलची छात्र, 2 सुपरवाइजर सस्पेंड

 खबरें अभी तक। प्रदेशभर में हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा 10वीं की परीक्षा ली जा रही है। बोर्ड द्वारा नकल रहित परीक्षा के लिए कड़ी मेहनत की जा रही है। उसके बाद भी छात्र नकल करने से बाज नहीं आ रहे हैं। बोर्ड के उड़नदस्ते कई स्थानों पर जाकर छापेमारी कर रहे हैं। बोर्ड चेयरमेंन जगबीर सिंह की फलाइंग ने तोशाम जिले के राजकीय स्कूल में छापे मारी की। जहां 4 छात्रों पर नकल का केस बनाया गया अौर  2 सुपरवाइजर के रिलीव किए गए।

गौरतलब है कि हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा जारी 10वी की परीक्षा में नकल रोकने के लिए अथक प्रयास किए जा रहे हैं। लेकिन नकल अभी तक रुकने का नाम तक नहीं ले पा रही है। प्रदेश भर में नकल के अनेक मामले सामने आ रहे हैं।