छात्रों को Blue Whale Game के दुष्प्रभावों के प्रति किया जाएगा जागरूक

खबरें अभी तक।  हिमाचल प्रदेश के स्कूलों में अब विद्यार्थियों को ब्लू व्हेल गेम के दुष्प्रभावों के प्रति जागरूक किया जाएगा। इस गेम से बच्चों को दूर रखने और बच्चों की सुरक्षा के लिए उच्च शिक्षा विभाग ने निर्देश जारी किए हैं। सभी स्कूलों के प्रधानाचार्यों व हैडमास्टरों को विभाग ने ब्लू व्हेल गेम के दुष्प्रभावों के प्रति विद्यार्थियों को जागरूक करने के निर्देश दिए हैं। इसको लेकर हिमाचल प्रदेश उच्च शिक्षा विभाग के संयुक्त निदेशक (कालेज) की ओर से उच्च पाठशालाओं व वरिष्ठ माध्यमिक पाठशालाओं के प्रधानाचार्यों को पत्र लिखा गया है।

निर्देश जारी होने के बाद प्रधानाचार्यों व हैडमास्टरों को यह सुनिश्चित करना होगा कि विद्यार्थी पर्याप्त सुरक्षा के साथ ऑनलाइन सर्फिंग करें और ब्लू व्हेल जैसी गेम्स की जद्द में न आएं। इसके लिए सभी जरूरी कदम उठाने के निर्देश दिए हैं, ताकि इस तरह की हिंसक गेमों के प्रति विद्यार्थी आकर्षित न हों। सभी उच्च पाठशालाओं व वरिष्ठ माध्यमिक पाठशालाओं में इस तरह के मामलों के बारे में विद्यार्थियों को शिक्षित करने के लिए स्कूलों को सबसे अधिक प्रवाहकीय वातावरण प्रदान करने को कहा गया है।