BJP फंसी, सपा उम्मीदवार नागेंद्र पटेल 8208 वोटों से आगे

खबरें अभी तक। फूलपुर लोकसभा सीट के लिए हुए उपचुनाव को 2019 का सेमीफाइनल माना जा रहा है. यहां बीजेपी से कौशलेंद्र पटेल, बसपा समर्थित सपा प्रत्याशी नागेंद्र पटेल, कांग्रेस के मनीष मिश्रा और निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर अतीक अहमद मैदान में हैं.

Updates…

सातवें राउंड के बाद सपा प्रत्याशी नागेंद्र प्रताप सिंह पटेल बीजेपी प्रत्याशी कौशलेंद्र पटेल से 8208 वोटों से आगे चल रहे हैं. फिलहाल, नागेंद्र पटेल को 75354, कौशलेंद्र पटेल को 67146, निर्दलीय अतीक अहमद को 11659 वोट और कांग्रेस के मनीष मिश्र को 3375 वोट मिले हैं.

पांचवें राउंड की मतगणना के बाद सपा प्रत्यशी को 54562 वोट मिले हैं. जबकि बीजेपी प्रत्याशी को 47631 वोट मिले हैं. वहीं निर्दलीय प्रत्याशी अतीक अहमद तीसरे नंबर हैं और उन्हें 10505 वोट मिले हैं. नागेंद्र 6931 वोटों से आगे चल रहे हैं.

चौथे राउंड की मतगणना के बाद सपा प्रत्यशी नागेंद्र पटेल को 43562 वोट मिले हैं, जबकि बीजेपी प्रत्याशी कौशलेंद्र पटेल को 39995 वोट मिले हैं. वहीं निर्दलीय प्रत्याशी अतीक अहमद तीसरे नंबर पर हैं और उन्हें 8583 मिले हैं. कांग्रेस प्रत्याशी मनीष मिश्रा को 1910 मत मिले हैं. नागेंद्र पटेल बीजेपी से 3607 वोट आगे चल रहे हैं.

 -उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने आ रहे रुझानों पर कहा कि फूलपुर में कम मतदान का असर दिख रहा है. उन्होंने कहा कि शुरुआती दौर में जो गिनती हुई वह सपा उम्मीदवार के आस-पास के इलाके में थी. लेकिन जब पूरा रिजल्ट आएगा तो विकास का ही कमल खिलेगा.

बता दें कि फूलपुर उपचुनाव के लिए 37.4 फीसदी मतदान हुआ है. जबकि 2014 के लोकसभा चुनाव में 50.2 फीसदी मतदान हुआ था. इस तरह इस बार 12.4 फीसदी वोटिंग कम हुई है.

गौरतलब है कि आजादी के बाद पहली बार मोदी लहर में फूलपुर में बीजेपी का 2014 के लोकसभा चुनाव में खाता खुला था. केशव प्रसाद मौर्य ने बीजेपी प्रत्याशी के तौर पर जीत दर्ज की थी. लेकिन 2017 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी की प्रचंड जीत के बाद मौर्य को डिप्टी सीएम बनाया गया, तो उन्होंने लोकसभा सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है. इसी वजह से उपचुनाव हुआ है.

दरअसल, फूलपुर सीट पर एसपी का भी मजबूत जनाधार है. यही वजह है कि 1996 से लेकर 2004 तक समाजवादी पार्टी का उम्मीदवार यहां से लगातार जीतता रहा है. फूलपुर लोकसभा सीट से कुर्मी समाज के कई सांसद बने हैं. प्रो. बी.डी. सिंह, रामपूजन पटेल (तीन बार), जंग बहादुर पटेल (दो बार) एसपी के टिकट पर सांसद रह चुके हैं.

इसके बाद एसपी ने 2004 के लोकसभा चुनाव में अतीक अहमद को फूलपुर से प्रत्याशी बनाया जो विजयी रहे, लेकिन इसके बाद 2009 के चुनाव में बीएसपी के टिकट पर पंडित कपिल मुनि करवरिया चुने गए और 2014 में बीजेपी के केशव प्रसाद मौर्य.