तंवर ने दुकान पर पहुंच कर अपने हाथों से तले पकोड़े

खबरें अभी तक।   प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पकोड़ों का जिक्र क्या किया कि सियासत थमने का नाम नहीं ले रही। कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष अशोक तंवर ने शहर की एक दुकान पर जाकर पकेड़े तल सियासी विरोध प्रदर्शन किया। थाना रोड स्थित एक दुकान पर पहुंच कर अशोक तंवर ने दुकानदार के सहयोगी के रूप में काम किया। अशोक तंवर ने अपने हाथों से पकौड़े तल ग्राहकों को दिए। उन्होंने कहा कि आज प्रदेश में युवा बेरोजगारी की समस्या से जूझ रहा है। आने वाले समय मे लोग बीजेपी को पकौडो के साथ तलेगें।

शिक्षित युवाओं को मजदूरी करनी पड़ रही है। जबकि प्रधानमंत्री उन्हें पकोड़े बेचने की सलाह दे रहे हैं। हम पकोड़े बेचने वालों का सम्मान करते हैं, लेकिन सरकार की इस सोच से देश डिजिटल नहीं बन सकता। देश के युवाओं के साथ भाजपा सरकार भद्दा मजाक कर रही है। सरकार ने अपना कोई भी वादा पूरा नहीं किया है, बल्कि अजीबोगरीब तर्क पेश करके जनता का ध्यान भटकाने की कोशिश चल रही है। इस मौके पर उनके कुछ समर्थक भी उनके साथ मौजूद रहे।