इमैनुएल मैक्रों पत्नी ब्रिगिट के साथ ताज महल का दीदार करने आगरा पहुंचे

खबरें अभी तक। फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों पत्नी ब्रिगिट के साथ रविवार शाम ताज महल का दीदार करने के लिए आगरा पहुंचे। ताज में करीब एक घंटा बिताने के बाद मैक्रों दिल्ली रवाना हुए। मैक्रों के दौरे के चलते सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। शाम 4 बजे से आम पर्यटकों की एंट्री ताज में बंद कर दी गई।

बता दें कि इस साल में इजरायल और कनाडा के प्रधानमंत्री ताज महल देख चुके हैं।बता दें कि फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुअल मैक्रों के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 12 मार्च को वाराणसी आ रहे है, जहां पीएम मोदी और राष्ट्रपति इमैनुअल मैक्रों गंगा दर्शन समेत कई कार्यक्रमों में शामिल होंगे. इससे पहले सीएम योगी आदित्यनाथ ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों के वाराणसी में कार्यक्रम की तैयारी का जायजा लिया था.