शिक्षा मंत्री ने 18 करोड़ से बनने वाले पशु चिकित्सा केन्द्र का शुभारंभ किया

खबरें अभी तक। शिक्षा मंत्री रामबिलास शर्मा ने महेंद्रगढ़ के गांव रिवासा में लाला लाजपतराय पशु चिकित्सा विश्वविद्यालय हिसार के क्षेत्रीय पशु चिकित्सा,रोग निदान एवं विस्तार केंद्र के निर्माण कार्य का शुभारंभ किया।  इसके शुरू होने से अब पशु पालकों को पशुओं की गंभीर बीमारियों का ईलाज करवाने के लिए हिसार नहीं जाना पड़ेगा।

शिक्षा मंत्री ने 10 एकड़ में 18 करोड़ 50 लाख रूपये की लागत से बनने वाले पशु चिकित्सा निदान केन्द्र के निर्माण कार्य को भूमि पूजन कर शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि इस निदान केंद्र के निर्माण में करीब एक से डेढ़ वर्ष लगेगा तब तक आज से ही पंचायत भवन रिवासा में पशुओं के निदान की सेवाएं शुरू करवा दी गई हैं, अब पशुपालकों को अपने पशुधन की गंभीर बीमारियों का ईलाज करवाने के लिए लाला लाजपतराय पशु चिकित्सा विश्वविद्यालय हिसार में नहीं जाना पड़ेगा।

वहीं चिकित्स्कों ने भी कहा की इस रीजनल सेंटर में अनेक सुविधाएं पशुपालकों को मिलेंगी वहीं गंभीर बीमारियों का इलाज भी सम्भव हो पाएगा।