गडकरी- अच्छे दिन का मतलब होता है रोटी, कपड़ा और मकान मिलना

खबरें अभी तक। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि अच्छे दिन वास्तव में कभी नहीं होते, यह मानने पर होते हैं, क्योंकि हर व्यक्ति अपने हालात से असंतुष्ट रहता है.

उन्होंने कहा कि अच्छे दिन का मतलब होता है रोटी, कपड़ा और मकान. उन्होंने कहा, ‘पीएम आवास योजना में क्या घर नहीं बन रहा? सागर माला प्रोजेक्ट में 16 लाख करोड़ का निवेश है. क्या ये अच्छे दिन नहीं हैं?’

कांग्रेस मुंगेरी लाल के हसीन सपने देख रही है

गडकरी ने कहा, ‘कांग्रेस का साल 2019 में वापस आने का सोचना वास्तव में मुंगेरी लाल के हसीन सपने हैं. अभी नॉर्थ-ईस्ट में जो चुनाव हुए, उनकी पार्टी की हालत देखिए. एक सीट भी नहीं मिल पाई. हम जीत रहे हैं, केरल और बंगाल में अच्छा करेंगे. कांग्रेस जो 50 साल में नहीं कर सकी, हमने 4 साल में करके दिखाया है. सभी अपेक्षाएं 5 साल में पूरी हों ये संभव भी नहीं है. बीजेपी एक बार 2019 में फिर चुन कर आएगी.’