ड्यूटी पर तैनात फोरलेन कंपनी के सिक्योरिटी गार्ड से मारपीट

खबरें अभी तक।  फोरलेन कंपनी में सिक्योरिटी के पद पर कार्यरत संजीव कु मार ने पुलिस को दी शिकायत में कुछ लोगों पर 7 मार्च की रात को ड्यूटी के दौरान कार्यालय में घुस कर उसके साथ मारपीट, दुव्र्यवहार व धमकियां देने का आरोप लगाया है।

संजीव कुमार ने बताया कि 7 मार्च की रात करीब 1.30 बजे कार्यालय में घुस कर पहले उक्त लोगों ने दरवाजे को बंद किया और लात-घूंसे चलाने लगे। मारपीट के दौरान उन लोगों ने उसे टॉर्चर भी किया। वे कभी सिर पर पानी फैंकते थे तो कभी मुर्गा बनाते थे और बेसुध होने तक पीटते रहे।

संजीव ने बताया कि इस दौरान उन्होंने उसे कंपनी में सिक्योरिटी के काम को छोडऩे व पुलिस में शिकायत न करने की धमकी भी दी। वहीं एस.पी. बिलासपुर अशोक कुमार ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि झंडूता पुलिस थाना में भारतीय दंड संहिता की धारा 342, 323, 504, 506 व 34 के तहत मामला दर्ज कर प्राथमिकता के आधार पर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।