जयराम ठाकुर के अभिभाषण के साथ विधानसभा में बजट सत्र की कार्यवाही शुरू

खबरें अभी तक। हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर आज सदन में अपना पहला बजट पेश कर रहे हैं। जयराम ठाकुर के अभिभाषण के साथ ही बजट सत्र की शुरुआत हो गई है। सीएम के पिटारे से हिमाचल के लिए क्या निकलेंगे, इस पर सबकी निगाहें हैं।

वहीं हिमाचल की जनता को भी अपने नए सीएम से काफी उम्मीदें हैं। उम्मीद जताई जा रही है कि विधानसभा में सीएम कई नई योजनाओं की घोषणा भी कर सकते हैं, जिसमें चुनाव के समय भाजपा की तरफ से लाए गए विजन डॉक्यूमैंट की झलक देखने को मिल सकती है।

इस बार बजट में नौकरी का पिटारा भी खुल सकता है। बजट में केंद्र प्रायोजित योजनाओं की झलक देखने को मिलेगी। इस बजट से आम आदमी के अलावा कर्मचारी, महिलाओं और विशेषकर बेरोजगार युवाओं को बहुत सी उम्मीदें हैं।