PNB घोटाले में मेहुल चोकसी का CBI को पत्र, मेरा हार्ट का इलाज चल रहा, नहीं आ सकता

पीएनबी के अरबों रुपये के घोटाले के आरोपी और गीतांजलि जेम्स के मालिक मेहुल चोकसी ने सीबाआई को अपना जवाब भेजा है. . मेहुल चोकसी ने पत्र में लिखा कि पासपोर्ट रद्द करना मेरे संवैधानिक अधिकारों का हनन है. उसने आगे लिखा कि मैं अपनी सेहत को लेकर चिंतित हूं. मेरा हार्ट का इलाज चल रहा है. अगर में गिरफ्तार हुआ तो उचित इलाज नहीं मिलेगा. उसने लिखा कि गिरफ्तारी के बाद मेरा इलाज सिर्फ सरकारी अस्पताल में होगा, हो सकता है मुझे प्राइवेट अस्पताल में नह भेजा जाए.

आरोपों को बढ़ा-चढ़ाकर दिखाया जा रहा है
मेहुल चोकसी ने पत्र में लिखा है कि संविधान मुझे उचित इलाज का अधिकार देता है. उसने यह भी लिखा कि मीडिया में मेरे खिलाफ ट्रायल हो रहा है. मीडिया ट्रायल की वजह से मेरा पासपोर्ट सस्पेंड हुआ है. मेरे ऊपर लगाए गए आरोपों को बढ़ा-चढ़ाकर दिखाया जा रहा है. राजनीतिक पार्टियां फायदे के लिए इस मुद्दे को उठा रही हैं. प्रक्रिया पूरी किए बिना ही मेरा पासपोर्ट सस्पेंड किया गया है. उसने पत्र में यह भी लिखा कि मेरे परिवार को भी परेशान किया जा रहा है और लगातार धमकियां दी जा रही हैं. मेहुल चोकसी ने पत्र में लिखा कि मेरे पास अपने बचाव के लिए दिखाने को कुछ भी नहीं है. उसने लिखा कि इलाज होने के कारण मैं अभी चार से छह हफ्ते तक नहीं आ सकता.