सऊदी अरब के प्रिंस ने कहा, रियाद में होने वाले अरब शिखर सम्मेलन में कतर पर रोक नहीं रहेगी

सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान ने कहा है कि अरब शिखर सम्मेलन में शामिल होने को लेकर कतर पर रोक नहीं रहेगी। लेकिन साथ ही कहा कि कतर और सऊदी नेतृत्व वाले चार देशों के गठबंधन के बीच गतिरोध लंबे समय तक जारी रह सकता है।

सऊदी क्राउन प्रिंस ने कहा कि हम अरब या खाड़ी क्षेत्र से बाहर कतर के साथ किसी संकट का हल स्वीकार नहीं करेंगे। लेकिन इसका यह मतलब नहीं कि कतर को अरब शिखर सम्मेलन में शामिल होने से रोकेंगे। सम्मेलन इस महीने के अंत में रियाद में होना है। उन्होंने कतर के साथ गतिरोध लंबा चलना की तुलना क्यूबा पर अमेरिका के दशकों के प्रतिबंध से की। उन्होंने मिस्र के संपादकों को दिए बयान में यह बातें कहीं। सऊदी क्राउन प्रिंस मिस्र की यात्रा पर हैं।

गौरतलब है कि सऊदी अरब, संयुक्त अरब अमीरात, बहरीन और मिस्र ने आतंकी संगठनों को मदद देने के आरोप में पिछले साल जून में कतर के साथ संबंध तो़ड दिया था। हालांकि कतर इससे इनकार करता है।