हिमाचल विधानसभा के बजट सत्र का पहला दिन हंगामे की भेंट चढ़ा

खबरें अभी तक। हिमाचल विधानसभा के बजट सत्र का पहला ही दिन विपक्ष के हंगामे की भेंट चढ़ गया। सुबह 11 बजे शुरू हुई सदन की कार्यवाही में सबसे पहले दो विधानसभा सदस्यों की मौत पर शोको दगार हुआ।

शोकोदगार के बाद जैसे ही सदन की कार्यवाही शुरू हुई विपक्ष के नेता मुकेश अग्निहोत्री अपनी सीट से उठे और कहा कि कांग्रेस ने विधानसभा अध्यक्ष को नियम 67 में स्थगन प्रस्ताव के तहत नोटिस दिया है और धारा 118 के सरलीकरण पर मुख्यमंन्त्री के व्यान पर चर्चा की मांग की है।

हिमाचल भू सुधार नियम महत्वपूर्ण है पहले इस पर चर्चा हो उसके बाद सदन की कार्यवाही चले। इसी बीच विधानसभा अध्यक्ष समझाते रहे लेकिन विपक्ष ने एक न सुनी और सदन के अंदर ही नारेबाजी शुरू कर दी इधर सरकार की तरफ से सभी विधायक अपनी सीटों से खड़े हो गए और विपक्ष के हमलों का जबाब देने लगे लेकिन विपक्ष ने एक न सुनी और शोर शराबा शुरू कर दिया। विपक्ष ने नारेबाजी करते हुए सदन से वाकआउट कर दिया।