किसान अपनी मांगो को लेकर सरकार के खिलाफ धरने पर

खबरें अभी तक। प्रदेश भर में किसान अपनी मांगो को लेकर सरकार के खिलाफ धरने पर बैठे है। एक ओर जहां गोहाना में भारतीय किसान यूनियन के बैनर तले सैकड़ो किसानों ने एसडीएम ऑफिस के बाहर इकट्ठा होकर देश केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। तो वहीं यमुनानगर में भी भारतीय किसान यूनियन के बैनर तले सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया गया।

किसानों ने सरकार पर आरोप लगाते हुए सरकार से स्वामी नाथन रिपोर्ट और किसानों के कर्जे माफी की मांग की किसानों का कहना है कि सरकार ने जल्द उनकी मांगे नहीं मानी तो आने वाली 9 मार्च को किसान चंडीगढ़ में इकट्ठा होकर विधानसभा का घेराव करेगा।

वहीं भारतीय किसान यूनियन के अध्यक्ष सत्यवान ने बीजेपी सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा, सरकार ने चुनाव के समय सत्ता में आने से पहले किसानों के कर्ज माफ करने के साथ साथ स्वामी नाथन रिपोट को लागू करने की बात कही थी।