ट्रांसपोर्ट के धंधे में बादलों ने हिमाचल में भी पैर पसारे

खबरें अभी तक। पंजाब में ट्रांसपोर्ट के व्यापार में कामयाबी के साथ-साथ बादलों ने अब हिमाचल में भी अपना कारोबार बढ़ा लिया है। यहां की इंडो कैनेडियन कंपनी के सूत्रों अनुसार बादल परिवार की रोजमर्रा की हिमाचल से दिल्ली के लिए  वालवो बसें चल रही हैं।

मैट्रो इको ग्रीन रिजोरटस लिमिटेड ने यहां कई ट्रांसपोर्ट फर्मों जैसे स्वागतम, लक्ष्मी हालीडेय, नॉर्दर्न ट्रैवलज, लेना ट्रैवलज, तनिष्क ट्रैवलज और अप्सरा ट्रैवलज खरीद ली हैं। इन कंपनियों की तरफ से रोजमर्रा की चार से बीस बसें मनाली, धर्मशाला और दिल्ली को चलाईं जा रही हैं।

चुनाव दौरान दिए हलफनामे अनुसार शिरोमणि अकाली दल के प्रधान सुखबीर सिंह बादल और उनकी पत्नी हरसिमरत कौर बादल मैट्रो ग्रीन रिजोर्ट लिमटिड के हिस्सेदार हैं।

स्वागतम ट्रैवलज के मालिक जोगिन्दरपाल शर्मा ने माना कि उन अपनी कंपनी इकौ ग्रीन रिजारटस लिमटिड को बेच दी है। उन्होंने कहा कि उनकी उम्र 70 साल है और परिवार में उनके बाद इस कारोबार को आगे चलाने के लिए कोई मैंबर नहीं था।

उन्होंने कहा कि कंपनी को बेचने के लिए उन्हें  अच्छे दाम मिले हैं। लक्ष्मी हालीडेय कंपनी के मालिक आनंद अग्रवाल ने कहा कि उन अपनी कंपनी बादलों को बेच दी है और इसलिए उन पर कोई दबाव नहीं था  परंतु सूत्रों का कहना है कि मकान मालिकों के पास से यह हलफनामा लिया गया है कि वह अब इस व्यापार में दोबारा नहीं आना चाहते।

हिमाचल के ट्रांसपोर्ट मंत्री ने इस सम्बन्धित कोई टिप्पणी करने से इन्कार किया है।