8 वर्ष के बच्चे की लापरवाही से हुई मौत

खबरें अभी तक। 3 वर्ष पहले पुन्हाना के एक प्राईवेट डाक्टर की लापरवाही से हुई 8 वर्ष के बच्चे की हुई मौत में 3 वर्ष बाद भी पीडि़त परिवार को न्याय नहीं मिल पाया है। पीडि़त परिवार ने मामले की शिकायत कर करीब 2 माह पहले मामले ग्रीवेंस कमेटी की बैठक में रखा था।

जहां पर कमेटी के चेयरमैन व मंत्री ने सीटीएम से जांच कराते हुए आरोपी डाक्टर के खिलाफ मामला दर्ज कराने के आदेश दिए थे, लेकिन डेढ़ माह बीत जाने के बाद भी मामला दर्ज नहीं कराया गया है। जिससे पीडि़त परिवार न्याय के लिए दर-दर की ठोंकरे खाने को मजबूर है।

आप को बता दे कि पुन्हाना के गांवबिसरू निवासी पीडि़त पिता मुस्तकीम पुत्र इरशाद के 8 वर्षीय पुत्र माजीद को बुखार होने पर पुन्हाना के अलनूर अस्पताल में भर्ती कराया गया था। अस्पताल के डाक्टर कासिम ने जांच कर माजीद को डेंगू बताया था।

जिसके इलाज के लिए प्लेटनेट चढ़ाने के लिए प्रतिदिन के हिसाब से 2000 बैड चार्ज व प्रति युनिट प्लेटनेट चढऩे के एक हजार के हिसाब से रकम वसूली थी।  प्लेटनेट आने के बाद डाक्टर कासिम ने कंपाऊंडरों से मिलकर प्लेटनेट चढ़ा दी। जिसके बाद माजीद की मौत हो गई थी।