हरियाणा के 311 गांवों को शहरी तर्ज पर विकसित करेगी मनोहर सरकार

खबरें अभी तक। जींद में राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह की रैली की सफलता के बाद हरियाणा की भाजपा सरकार अब पूरी तरह चुनावी मोड पर आ गई है। मुख्यमंत्री मनोहर सरकार ने मंगलवार को मंत्रिमंडल की बैठक में नई कपड़ा नीति बनाने सहित तीन अहम फैसले लिए, वहीं राज्य के दस नगर निगमों के अंतर्गत 311 गांवों की सूरत बदलने का भी निर्णय किया है।

राज्य के दस नगर निगमों से 15 दिन में मांगे विकास कार्यों के एस्टीमेट

इन गांवों को शहरों की तर्ज पर विकसित करने के लिए मुख्यमंत्री ने पहले ही घोषणा की हुई है, लेकिन अब राज्य सरकार ने नगर निगमों को सख्त अंदाज में पत्र लिखकर 15 दिन के अंदर विकास कार्यों के लिए प्रस्ताव (एस्टीमेट) मांगे हैं।

स्थानीय शहरी निकाय विभाग के प्रधान सचिव आनंद मोहन शरण ने इसके लिए निगमों के मुख्य अभियंताओं और अधीक्षक अभियंताओं को आदेश दिए हैं कि 31 मार्च से पहले सभी 311 गांवों में शहरी तर्ज पर सड़क, पानी, ड्रेनेज और पार्क सहित सीवर लाइन बिछाने के काम कराने के लिए टेंडर हो जाने चाहिए।