कांग्रेस में न तो कोई फूट है और न ही कोई टूट है : तंवर

 खबरें अभी तक। जींद पहुंचे कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष अशोक तंवर ने कहा कि कांग्रेस अपनी रणनीति से बीजेपी को हरियाणा में 4 दिशाओं से नहीं 8 दिशाओं से घेरने का काम करेगी। कांग्रेस में न तो कोई फूट है और न ही कोई टूट है तंवर ने कहा  कि हरियाणा में दलितों पर लगातार अत्याचार हो रहे हैं।

प्रदेश सरकार इन अत्याचारों को रोकने में नाकाम साबित हो रही है। दलित आंदोलनों की तरफ सरकार आंख बंद किए बैठी है। स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज के कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला को भष्मासुर बताए जाने तंवर ने कहा कि पूरी बीजेपी और हरियाणा सरकार ही प्रदेश की जनता के लिए भष्मासुर बनी हुई है।

यह सरकार जिस पर भी हाथ रखती है, वही भस्म हो जाता है साथ ही तंवर ने कहा कि दलित समुदाय के लोग हरियाणा विधानसभा का घेराव करने के लिए 28 फरवरी को जींद से चंडीगढ़ के लिए कूच करेंगे। 5 मार्च को कांग्रेस पार्टी कालका से चंडीगढ़ में हरियाणा विधानसभा के घेराव के लिए कूच करेगी। दलित और कांग्रेस दोनों मिलकर हरियाणा विधानसभा का घेराव करेंगे