अब अध्यापकों से कर रही गहन पूछताछ

खबरें अभी तक। शिक्षा के मंदिर में जातीय भेदभाव मामले में पुलिस अहम पहलुओं की जांच करने में जुटी हुई है। सोमवार को भी स्कूल के अध्यापकों से पुलिस द्वारा गहन पूछताछ की गई है। जांच में कोई पहलू अनछुआ न रह जाए इसलिए पुलिस द्वारा अध्यापकों की जाति की भी जांच की जा रही है।

राजस्व रिकार्ड में किस अध्यापक की कौन सी जाति दर्ज है इसकी जांच की जा रही है। अध्यापकों पर यह आरोप है कि अध्यापकों द्वारा जब बच्चों को बैठाया गया तो उस दौरान अध्यापकों द्वारा बच्चों से भेदभाव किया गया। पुलिस अध्यापकों के नाम-पते के आधार पर संबंधित पटवारी से पूछताछ कर रही है।

डी.एस.पी. शेर सिंह द्वारा सोमवार को अध्यापकों से पूछताछ की गई वहीं अनुसूचित जाति के नेता दिले राम से भी इस मामले के संबद्ध में बात गई है। एस.पी. शालिनी अग्निहोत्री ने कहा कि जातीय भेदभाव मामले में हर पहलू को पूरी बारीकी से देखा जा रहा है। पुलिस जांच में जुटी हुई है। अध्यापकों से पूछताछ का क्रम जारी है।