आंगनबाङी वर्कर्स की हङताल पर भिवानी में सियासत शुरु

खबरें अभी तक। पूरे प्रदेश में चल रहे आंगनबाङी वर्कर्स की हङताल पर भिवानी में सियासत शुरु हो गई है। भिवानी सहित पूरे प्रदेश में 12 फरवरी से आंगनबाङी वर्कर्स हङताल कर आंदोलन कर रही हैं। इनकी मांग है कि उन्हे नियमित कर्मचारी का दर्जा दिए जाए और 24 हजार रुपये मासिक वेतन किया जाए।

अपनी मांगों को लेकर आंगनबाङी वर्कर्स लघु सचिवालय के बाहर सैंकङों की संख्या में धरना दे रही हैं। आंदोलनकारियों को विभिन्न संगठनों के बाद राजनितीक समर्थन मिलना भी शुरु हो गया है।

भिवानी और चरखी दादरी मे चल रहे आंगनबाड़ी वर्कर्स को आज सांसद ने अपना समर्थन दिया। पूर्व सांसद श्रुति चौधरी ने धरने पर पहुंच कर समर्थन दिया और उनकी मांगों को विधानसभा में उठाने का भरोसा दिया।