सतौन में तिब्बती समुदाय व स्थानीय लोगों में टकराव, 4 घायल

खबरें अभी तक। पांवटा साहिब के सतौन में तिब्बती लोगों और स्थानीय लोगों के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ। यह झगड़ा  इतना बढ़ गया कि बात मार-पिटाई तक पहुंच गई। जिसमें दोनों पक्ष के लोगों को गंभीर चोटें अाई है। जिन्हें अब इलाज के लिए पांवटा अस्पताल में पहुंचाया गया। बताया जा रहा है कि इस लड़ाई में 4 लोग घायल है। जिनमें से एक की हालत नाजुक है जिसे नाहन रेफर किया गया है।

सुखराम चौधरी घायलों का हाल पूछने के लिए अस्पताल पहुंचे

जब पुलिस को इस बात का पता लगा तो वह मौके पर पहुंची और आगामी कार्रवाई में जुट गई। इसके साथ-साथ पांवटा साहिब के विधायक सुखराम चौधरी भी घायलों का हाल पूछने के लिए अस्पताल पहुंचे । स्थानीय युवक ने बताया कि रात के समय उसका कोई रिश्तेदार जब वहां पहुंचा तो तिब्बती लोगों ने उसके साथ लड़ाई की शुरुआत की।

इतना ही नहीं उसकी बाइक भी तोड़ दी। जिस वजह से यह लड़ाई शुरू हुई। दूसरी ओर तिब्बती समुदाय के लोगों का कहना है कि वहां के युवक इन्हें बार-बार परेशान करते थे। जिस वजह से कई बार बात लड़ाई पर भी पहुंचती थी और इस बार लड़ाई कुछ ज्यादा ही हो गई।