U-19 WC टीम स्टाफ को बढ़कर मिला पैसा, बीसीसीआइ ने मानी द्रविड़ की बात

खबरें अभी तक। भारत की अंडर-19 क्रिकेट टीम ने एक विश्वविजेता की तरह से विश्वकप जीता। इस जीत के बाद बीसीसीआइ ने टीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्रविड़ और टीम के खिलाड़ियों पर जमकर पैसे बरसे लेकिन टीम के साथ गए सपोर्टिंग स्टाफ को खिलाड़ियों और कोच की तुलना में कम पैसे मिले थे।

इस बात पर कोच राहुल द्रविड़ ने नाराजगी जताते हुए सपोर्टिंग स्टाफ को भी ज्यादा पैसे देने की मांग की थी। आखिरकार अब राहुल द्रविड़ का यह दबाव काम आ ही गया। बीसीसीआई ने विश्वकप जीत के कुछ दिनों के बाद राहुल द्रविड़ की मांग को स्वीकार कर लिया है। अब बीसीसीआइ ने अंडर-19 वर्ल्ड कप टीम के स्टाफ को ज्यादा पैसे देने का फैसला किया है।

जब भारत की अंडर-19 क्रिकेट टीम ने विश्वकप जीता था तो हेडकोच राहुल द्रविड़ को 50 लाख रूपए की ईनामी धनराशि दी गयी थी। जबकि सभी क्रिकेटर्स को 30-30 लाख रुपए मिले थे, लेकिन टीम सपोर्टिंग स्टाफ को सिर्फ 20-20 लाख ही मिले थे। उसी समय हेडकोच राहुल द्रविड़ ने इस बात पर एतराज जताते हुए बीसीसीआइ से टीम सपोर्टिंग स्टाफ मेंबर्स के साथ इस तरह का भेदभाव न करने और पुरस्कार राशि में भी समानता लाने की बात कही थी।