2 भाइयों पर मामला दर्ज,खादी ग्रामोद्योग के निदेशक से मारपीट

खबरें अभी तक।  ऊना विधानसभा क्षेत्र के तहत पड़ते चड़तगढ़ गांव में 2 युवकों ने चड़तगढ़़ निवासी तथा हिमाचल प्रदेश खादी ग्रामोद्योग के निदेशक सागर दत्त भारद्वाज के साथ गाली-गलौच व मारपीट की। निदेशक सागर दत्त भारद्वाज ने बताया कि वह शुक्रवार सुबह जैसे ही अपने घर से मैहतपुर के लिए निकला तो उनके ही गांव के एक युवक ने उनकी कार के आगे बाइक लगाते हुए उनका रास्ता रोका तभी उसका दूसरा भाई भी आ धमका और दोनों ने उसके साथ गाली-गलौच तथा मारपीट की।

कार से बार-बार बाहर खींचने की कर रहे थे कोशिश
भारद्वाज ने बताया कि दोनों भाइयों ने उसे कार से बार-बार बाहर खींचने की कोशिश करते हुए मारपीट की। उसने बताया कि उस समय गांव की औरतें साथ ही में रखी श्रीमद् भागवत कथा सुनने के लिए जा रही थीं जिनमें से 2 औरतों ने बीच बचाव करते हुए उसे बचाने की कोशिश की और 2 औरतें भागकर उसके घर में सूचित करने के लिए गईं। इस मारपीट में सागर दत्त को आंख पर चोट आई है और अस्पताल में उनका मैडीकल करवाया गया। एस.पी. दिवाकर शर्मा ने बताया कि पुलिस ने आई.पी.सी. की विभिन्न धाराओं के तहत दोनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।