रिहायशी बिल्डिंग ‘ट्रंप टावर’ में होगी निजी जेट सेवा, जूनियर ट्रंप ने किया उद्घाटन

खबरें अभी तक । अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बेटे ट्रंप जूनियर ने मुंबई में 78 मंजिल के अल्ट्रा लग्जरी ट्रंप टावर का उद्घाटन किया है। मुंबई में यह ना सिर्फ सबसे ऊंचा टावर है, बल्कि यह पहली ऐसी रिहाइशी बहुमंजिला इमारत है जिसमें प्राइवेट जेट की सेवा भी उपलब्ध कराई जाएगी। इसे ट्रंप की कंपनी के साथ स्थानीय रियल स्टेट कंपनी लोढा ग्रुप मिलकर बना रहा है। मुंबई की यह सबसे ऊंची इमारत 800 फीट ऊंची है।

दक्षिण मुंबई के पॉश वर्ली में बनी इमारत से अरब सागर का अद्भुत नजारा दिखता है। ट्रंप जूनियर ने इमारत के साथ ही टावर में बने नए निवास का भी अनावरण किया। ट्रंप ऑर्गेनाइजेशन के एक्जीक्यूटिव वाइस प्रेसिडेंट ट्रंप जूनियर के सात एकड़ में फैले इस रिहाइशी संपत्ति ‘द पार्क’ स्थित सुनहरे ट्रंप टावर में कुल 400 फ्लैट हैं। यहां तीन बीएचके फ्लैट की शुरआती कीमत 9 करोड़ रपए और चार बीएच के फ्लैट की कीमत 12 करोड़ रुपए है।