2 लोगों को 650 ग्राम चरस सहित पकडऩे का मामला दर्ज

खबरें अभी तक।  पुलिस थाना तीसा में पठानकोट के 2 लोगों को 650 ग्राम चरस सहित पकडऩे का मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने दोनों युवकों को उनकी मोटरसाइकिल के साथ हिरासत में लेकर जांच शुरू कर दी है तो साथ ही इन आरोपियों को शुक्रवार अदालत में पेश किया जाएगा। मामले की पुष्टि जिला पुलिस प्रवक्ता जितेंद्र चौधरी ने की है। उन्होंने बताया कि वीरवार की दोपहर को पुलिस चौकी नकरोड़ की एक टीम जब गश्त पर थी तो धनिजल के पठानी के पास एक बाइक पर 2 व्यक्ति सवार होकर आए।

पठानकोट के रहने वाले हैं दोनों युवक

पुलिस ने बाइक को रोककर जब दोनों से पूछताछ की तो वे घबरा गए, जिस पर पुलिस ने शक के आधार पर उनकी तलाशी ली तो उनके कब्जे से 650 ग्राम चरस बरामद हुई। आरोपी युवकों की पहचान विक्रम (30) पुत्र देवराज निवासी चेतपुरी व रोहित (23) पुत्र रामकिशन निवासी चेतपुर जिला पठानकोट के रूप में हुई है। डी.एस.पी.चम्बा जितेंद्र चौधरी ने कहा कि पुलिस शुक्रवार को दोनों को अदालत के पेश कर पुलिस रिमांड पर लेगी।